रायबरेली-डीएम की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रायबरेली-डीएम की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे व फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा बैठक सम्पन्न

-:विज्ञापन:-




फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में शिथिलता बरतने पर कृषि विभाग के दो संविदा कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश

न्यूनतम प्रगति वाले कर्मचारियों की प्रतिदिन की जाए समीक्षा डीएम


रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें पंजीकरण की प्रगति, डेटा की शुद्धता व सर्वे कार्याे की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने क्रॉप सर्वे की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य समयबद्ध व त्रुटिरहित सुनिश्चित कराया जाए। फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा में कार्य की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। फार्मर रजिस्ट्री के कार्य में शिथिलता बरतने पर कृषि विभाग के दो संविदा कार्मिक क्रमशः आजाद पाण्डेय बी0टी0एम0 छतोह, व प्रवीण पाण्डेय ए0टी0एम0 ऊँचाहार की सेवाएं तत्काल समाप्त किये जाने के निर्देश दिये, इसके साथ ही उप निदेशक कृषि को प्रतिदिन कृषि व पंचायत के न्यूनतम प्रगति वाले 10 कर्मचारियों और उनसे सम्बन्धित ए0डी0ओ0 कृषि व ए0डी0ओ0 पंचायत की प्रतिदिन सायं 07:00 बजे बचत भवन कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजू लता, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, उपायुक्त मनरेगा प्रमोद कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहें।