Raibareli-अपर पुलिस अधीक्षक में कोतवाली सलोन का औ चक निरीक्षण किया

Raibareli-अपर पुलिस अधीक्षक में कोतवाली सलोन का औ चक निरीक्षण किया
Raibareli-अपर पुलिस अधीक्षक में कोतवाली सलोन का औ चक निरीक्षण किया

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-राम जी राय

सलोन-अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह बुधवार की शाम को कोतवाली सलोन का  औचक निरीक्षण किया निरीक्षण किया। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर की साफ सफाई, बैरेक,मेस, बंदी ग्रह, माल खाना, अभिलेखागार, शस्त्र



 रुम, के साथ-साथ कोतवाली के विभिन्न पंजिकाओं को बारीकी से जांच की जांच के दौरान उन्होंने संबंधित को हिदायत देते हुए कहा कि भूमि विवाद रजिस्टर ,एससी एसटी, एक्ट रजिस्टर, मैं और सुधार लाने तथा पुलिसिंग गस्त को और तेज करने का निर्देश दिया। कोतवाली परिसर की सफाई व्यवस्था पर प्रशांत व्यक्त किया। इस मौके पर क्षेत्राधिकार अमित सिंह प्रभारी निरीक्षक नारायण कुमार कुशवाहा समेत कोतवाली का पुलिस बल मौजूद रहा।