Raibareli-एक्सप्रेस वे ही नहीं एनएचएआई की कालू वाला कंपनी भी कर रही धरती को छलनी,,,

Raibareli-एक्सप्रेस वे ही नहीं एनएचएआई की कालू वाला कंपनी भी कर रही धरती को छलनी,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - पूरे क्षेत्र में इस समय मिट्टी की खुली लूट मची हुई है । एक तरफ गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार पूरी तरह क्षेत्र में तबाही मचाए हुए हैं तो दूसरी ओर एनएचएआई के बाई पास में कालू वाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने भी सारे नियमों को धता बताकर धरा का सीना छलनी किए हुए है ।
       लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग में इस समय बाई पास का निर्माण चल रहा है । इस निर्माण कार्य में हरियाणा की कंपनी कालू वाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड मिट्टी भराई का काम कर रही है । दूसरी ओर गंगा एक्सप्रेस वे का काम चल रहा है । दोनो निर्माण कार्य में खनन के सारे नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है । बाई पास निर्माण की एजेंसी कालू वाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इस समय क्षेत्र के शाहाबाद सनबिरवन , पूरे भोज , सवैया धनी , अरखा , जगतपुर सहित कई गांवों में मिट्टी के खनन का काम कर रही है । इसमें खनन के लिए आवश्यक अनुमति भी नहीं ली गई है । जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बना दिए गए है । जिससे आसपास की कृषि योग्य भूमि के अस्तित्व पर भी खतरा पैदा हो गया है । बरसात के दिनों में जब पानी का तेज बहाव होगा तो खेतों की मिट्टी भी बहकर कुएं के आकार में बने गड्ढों में समा जायेगी। हालात यह है कि क्षेत्र के लोग परेशान है , और उनकी फरियाद तक सुनने वाला कोई नहीं है ।