रायबरेली-खनन माफियाओं के लिए कमाऊ पूत बने दरोगा अमित मलिक

रायबरेली-खनन माफियाओं के लिए कमाऊ पूत बने दरोगा अमित मलिक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-अंधेरे में खनन माफियाओ के द्वारा जमकर अवैध मिट्टी खनन का कार्य किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ राजस्व को लाखों रुपए का नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि खनन माफिया तहसील प्रशासन को भी अपने कार्यों की वजह से मुंह चिढ़ा रहे है पूरा मामला डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत हल्का नंबर दो में अवैध खनन जोरों पर हो रहा है हल्का सिपाही व दरोगा के  इशारे पर रात भर अवैध खनन किया जाता है रात होते ही गड़गड़ाने लगती है जेसीबी ऑन रोड अवैध खनन धड़ल्ले से होने लगता है खनन माफियाओं के लिए कमाऊ पूत बने डलमऊ कोतवाली में तैनात दरोगा अमित मालिक गठजोड़ के चलता खनन माफियाओं के अवैध खनन का कारोबार खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद मानो जैसे क्षेत्र में इन्हीं का दबदबा हो खनन माफियाओं के खनन माफियाओं के आगे पुलिस की एक भी नहीं चलती तहसील प्रशासन से लेकर थाने तक में बड़े-बड़े सोर्स लगाकर रात में अवैध खनन किया जाता है हालांकि अब देखना यह होगा कि ऐसे खनन माफियाओं पर कब कार्यवाही होगी।