रायबरेली-अचानक आया चक्कर और युवक की हो गई मौत,,,,

रायबरेली-अचानक आया चक्कर और युवक की हो गई मौत,,,,

-:विज्ञापन:-



            रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र के एक गांव में युवक की हीट स्ट्रोक से मौत की आशंका जताई जा रही है । हालांकि स्वास्थ विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की । बताया जा रहा है कि युवक दुकान पर बैठा था , अचानक उसे चक्कर आया और मौत हो गई ।
     यह घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है । कोतवाली क्षेत्र के गांव माधौपुर कोठी निवासी युवक पवन कुमार पासवान शनिवार की पूर्वाह्न घर से निकलकर गांव के पास स्थित शारदा सहायक नहर के पास एक दुकान पर बैठा था । अचानक उसको चक्कर आया और अचेत हो गया । आसपास के लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी । परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे , जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना में युवक के लक्षणों को देखते हुए हीट स्ट्रोक की घटना बताई जा रही है । किंतु सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का कहना है कि युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था । हीट स्ट्रोक जैसी बात सामने नहीं आई है । परिजनों ने भी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है ।