रायबरेली-जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महराज,,,,

रायबरेली-जय जय जय हनुमान गोसाई कृपा करो महराज,,,,

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - ज्येष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को पूरे क्षेत्र में हनुमान जी की पूजा अर्चना , भंडारे , सुंदर काण्ड और शरबत वितरण की धूम रही । हनुमान जी के मनमोहक भजन पूरे वातावरण को दिन भर भक्ति मय बनाते रहे।
      मंगलवार की प्रातः बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पहुंचकर स्नान दान किया है । इसके अलावा पचखरा गांव के पास स्थित प्रसिद्ध हमाम बीर बाबा के मंदिर पर सुबह से भारी भीड़ रही । श्रद्धालु यहां पहुंचकर हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाकर भोग लगाते रहे । आईटीआई खोजनपुर हनुमान मन्दिर के पास संजय कुमार शुक्ला नेतृत्व में मोनू कौशल व विनोद कुमार द्वारा  बड़े मंगल के अवसर पर सुबह से ही भंडार के कार्यक्रम कराया गया।उधर नगर के शनिदेव मंदिर पर मदन जायसवाल द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया । नगर के फड़ मुहल्ले में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता द्वारा शरबत वितरण किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता , राजकुमार अग्रहरि, नन्दू जयसवाल ,छोटू सिंह ,राधे मोदनवाल, राहुल गुप्ता, गोपाल अग्रवाल, सुमित गुप्ता , हीरालाल गुप्ता,   डॉ पी कुमार, जे पी यादव , विपिन जयसवाल आदि मौजूद थे । इसके अलावा जगह जगह पर कीर्तन भजन और सुंदर काण्ड का पाठ होता रहा । हनुमान जी के भजनों जय जय जय हनुमान गोसाईं कृपा करो महराज और कौन सा संकट मोहि गरीब को जो तुम सो नहीं जात है टारो तथा हनुमान चालीसा के पाठ ने सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया था ।