Raebareli:आरसीए ने दिया छात्रों को सक्सेज़ मंत्रा ।

Raebareli:आरसीए ने दिया छात्रों को सक्सेज़ मंत्रा ।

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट: शिवम् त्रिवेदी
मो:8423408484



 30 नवंबर को रायबरेली कोचिंग एसोसिएशन तथा भारत विकास परिषद के संयुक्त प्रयास से फ़ीरोज़ गांधी डिग्री कॉलेज आडिटोरियम में भव्य मेगा सेमिनार सक्सेज़ मंत्रा का आयोजन किया गया जिसके प्रायोजक नरेश ट्यूटोरियल, साज़ कंप्यूटर्स, तथा मुख्य रूप से चिकित्सा नाउ पॉली क्लिनिक रहे।
कार्य क्रम को दो हिस्सों में किया गया प्रथम भाग में मोटिवेशनल ट्रेनिंग और दितीय भाग में इमोशनल इंटेलिजेंस तथा मनोविज्ञान से संबंधित ट्रेनिंग दी गई।
प्रसिद्ध मनोचिकित्सक श्रुति राय ने छात्र छात्राओं को मानसिक रोगों से लड़ने की तथा उससे बचने की टिप्स दी ।मोटिवेशनल ट्रेनिंग पार्ट की शुरुआत ट्रेनर तारिक ख़ान ने कॉन्फिडेंस बढ़ाने और डर भगाने की टेक्नीक्स के ज़रिये की उसके बाद कार्य क्रम का संचालन सूरज शुक्ला जी के कुशल एवं सधे हुए शब्दों द्वारा हुआ,सूरज शुक्ला जी ने अपनी चुटीली वाणी और वाक् पटुता से खूबसूरत मंच संचालन किया !
नेशनल मोटिवेशनल ट्रेनर आलोक श्रीवास्तव जी ने छात्र छात्राओं को जीवन में सफलता के मंत्रा दिये आलोक जी की मोटिवेशनल स्पीच से सभी दर्शक बहुत ही प्रभावित हुए।भारत विकास परिषद की और से चंपा जी ने सभी का स्वागत दीप प्रज्वलन तथा वन्दे मातरम् गीत का उद घोष कराया।भारत विकास परिषद से नवल किशोर वाजपेयी ने आरसीए के सदस्यों हिमांशु धानुक,देवेंद्र जी , अंकित सेनी,अखिल जी,नवीन सिंह जी संदीप राव जी ,देशराज जी,सोनू श्रीवास्तव,प्रवीण शुक्ला जी,वी के गुप्ता जी ,किरण गुप्ता जी ,पवन विक्रम जी आदि का माल्यार्पन करके स्वागत किया तथा अध्यक्ष गजानन की ने तारिक ख़ान जी,सूरज शुक्ला जी तथा नेशनल मोटिवेटर आलोक श्रीवास्तव जी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आरसीए अध्यक्ष शक्ति ओझा जी तथा उपाध्यक्ष प्रवीण शुक्ला जी ने भी भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष गजानन जी, नवल किशोर जी, पुष्पा जी तथा जादूगर सिकंदर को पुष्प गुच्छ और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। भारी बारिश के बाद भी सक्सेस मंत्रा सेमिनार पूरी तरह हाउस फुल और सक्सेस फ़ुल रहा ।
आये हुए सम्मानित अतिथियों ने आलोक श्रीवास्तव जी ,भारत विकास परिषद तथा आरसीए को इतने भव्य और सफल कार्यक्रम के लिए बधाई भी दी । कार्यक्रम को हैप्पी मोमेंट के सहयोग ने अत्यधिक आकर्षक और दर्शनीय बना दिया इसके लिए हैप्पी मोमेंट की टीम तथा मुख्य रूप से आज़मी जमाल जी को सम्मानित किया गया। 
आलोक श्रीवास्तव जी ने कहा की आरसीए के सहयोग से आगे भी ऐसे मोटिवेशनल सेमिनार छात्रों के ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए किए जाएँगे।इस अवसर पर प्रमुख कोचिंग संचालक उपस्थित रहे।