रायबरेली-किसान हत्याकांड-प्राथमिकी न दर्ज के विरोध में ग्रामीणों का शव रखकर किया प्रदर्शन,,,,?

रायबरेली-किसान हत्याकांड-प्राथमिकी न दर्ज के विरोध में ग्रामीणों का शव रखकर किया प्रदर्शन,,,,?

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -संदिग्ध अवस्था में किसान की मौत के मामले में रविवार की शाम गांव में उस समय बड़ा बवाल हो गया जब किसान का शव पोस्ट मार्टम के बाद उसके गांव पहुंचा । घटना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज न करने के विरोध में ग्रामीणों ने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया , जिससे पुलिस अधिकारियों के पसीने छूट गए । बाद में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की , किंतु परिजन शव का अंतिम संस्कार कल करने को कह रहे हैं।
    ज्ञात हो कि गांव के किसान इंदल का शव गांव से बाहर सुनसान स्थान पर खेत के पास मिला था । इस मामले में मृतक की पत्नी ने कोतवाली में हत्या करके शव फेंके जाने का आरोप लगाया था । किंतु पुलिस ने मामले की प्राथमिकी नहीं दर्ज की । रविवार की शाम जब मृतक का शव पोस्ट मार्टम के बाद उसके गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया । ग्रामीणों की मांग थी कि इसमें पहले हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके उन्हे कॉपी उपलब्ध कराई जाए , तब शव का अंतिम संस्कार होगा । इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए । सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार नौहार , कोतवाल अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे । दोनो पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की , किंतु ग्रामीण पुलिस की एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे । उसके बाद पुलिस ने मामले की तत्काल पांच लोगों के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की । उसके बाद ग्रामीण शांत तो गए किंतु शव का अंतिम संस्कार नहीं किया । परिजनों का कहना है कि उनके कुछ रिश्तेदार रात तक यहां पहुंचेंगे , इसलिए अंतिम संस्कार कल सोमवार को किया जायेगा । पुलिस अभी भी आज ही अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को कह रही है ।