रायबरेली-घर में अकेली युवती से दुष्कर्म की कोशिश , चीखने पर पड़ोसियों ने बचाई आबरू

रायबरेली-घर में अकेली युवती से दुष्कर्म की कोशिश , चीखने पर पड़ोसियों ने बचाई आबरू

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -घर में अकेली एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की, युवती के सीखने चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़े तब उसकी आबरू बन पाई । युवती ने मामले की शिकायत कोतवाली में की है।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव पूरे बेनउ का पुरवा का है। गांव के रहने वाली युवती का कहना है कि वह घर में अकेली थी ।परिवार के लोग खेत में काम करने गए हुए थे ।तभी मौका पाकर गांव का एक युवक उसके घर में घुस आया और युवती को दबोच लिया। जब वह अपने बचाव के लिए भागी  तो युवक ने उसे पड़कर गिरा दिया। उसकी चीख पुकार सुनकर उसके पड़ोस में रहने वाली युवती की भाभी तथा गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो युवक उसे धमकी देते हुए भाग गया। उसके बाद युवती कोतवाली पहुंची ,जहां उसने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है की घटना की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।