रायबरेली-ढाबा संचालक ने ट्रेलर से निकाल लिया बीस हजार रूपए कीमत का डीजल,,,,

रायबरेली-ढाबा संचालक ने ट्रेलर से निकाल लिया बीस हजार रूपए कीमत का डीजल,,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी


- चालक ने कोतवाली में दी तहरीर 

ऊंचाहार-रायबरेली - ढाबा पर ट्रेलर खड़ा करके अपने घर गए चालक की गैर मौजूदगी में उसके वाहन से करीब 20 हजार रुपए कीमत का डीजल चोरी कर लिया गया है ।मामले की जानकारी तब हुई जब चालक अपने घर से वापस ढाबा पर पहुंचा ।ट्रेलर चालक ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है ।
     कोतवाली क्षेत्र के गांव बीकरगढ़ निवासी नागेंद्र कुमार शुक्ला वाहन चालक है ।इस समय वह एक टेलर को चला रहे हैं ।उनका कहना है कि बुधवार की शाम उन्होंने टेलर को ऊंचाहार के सवैया तिराहा के पास कानपुर रोड पर स्थित एक ढाबा पर अपना ट्रेलर खड़ा कर दिया और ढाबा मालिक से कहा कि वह अपने घर जा रहे हैं, अगले दिन सुबह आएंगे ।ट्रेलर चालक का कहना है कि गुरुवार की सुबह जब वह वहां पहुंचे तो उनके ट्रेलर से पूरा डीजल निकाल लिया गया था। इस बाबत जब उन्होंने ढाबा संचालक से बात की तो वह उलझ गया और मारपीट पर आमादा हो गया। ट्रेलर चालक का कहना है कि उसके वाहन में करीब बीस हजार रुपए कीमत का डीजल भरा हुआ था ।इस घटना के बाद कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है।