रायबरेली- किला बाजार चौकी इंचार्ज अजय मलिक पर रुपए मांगने का लगा आरोप

रायबरेली- किला बाजार चौकी इंचार्ज अजय मलिक पर रुपए मांगने का लगा आरोप
रायबरेली- किला बाजार चौकी इंचार्ज अजय मलिक पर रुपए मांगने का लगा आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-पीड़ित ने किला बाजार चौकी इंचार्ज पर लगाया गंभीर आरोप पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नवागंतुक कप्तान काफी सख्त दिखाई दे रहे हैं उसके बाद भी चौकी इंचार्ज किस तरह से पीड़ितों से पैसों का डिमांड करते हैं कि पीड़ित ने खुद बताया है आपको बता दे कि पीड़ित ने एसपी को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है और आपबीती बताई है शहर कोतवाली क्षेत्र के किला बाजार चौकी इंचार्ज अजय मलिक पर गंभीर आरोप लगाया है और बताया है कि चौकी इंचार्ज ने छोड़ने के नाम पर ₹5000 की डिमांड की है पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है पीड़ित ने आरोप लगाया है कि और बताया है कि विवाद काफी लंबे समय से पड़ोसी मुकेश से चल रहा है और वह मुकेश किला बाजार चौकी पर दूध देता है वही चौकी इंचार्ज और सौरभ कुमार वर्मा द्वारा मुकेश का पक्ष लेते हुए पीड़ित के लड़के को खेत पर पहुंच कर मारना पीटना शुरू कर दिया मारपीट का वीडियो पीड़ित के भाई ने बनाया तो पुलिस वालों ने मोबाइल छीन कर वीडियो और फोटो डिलीट कर दिया पीड़ित ने एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई हैं आखिर कब पीड़ित को न्याय मिलेगा ये आने वाला समय ही बतायेगा।।