सीएम योगी ने प्रदेशव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की, रैली को दिखाई हरी झंडी

सीएम योगी ने प्रदेशव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की, रैली को दिखाई हरी झंडी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रोहित मिश्रा

मो-7618996633

दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रदेशव्यापी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत की। सीएम ने विशेष संचारी अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाई। इसी दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का अभियान महत्वपूर्ण है।

पहले इंसेफेलाइटिस से मौतें होती थीं। ‘आज इंसेफेलाइटिस से मौतें पर काबू पाय लिया गया है। और अगले 3 महीने जागरूकता अभियान चलेगा। घर-घर जाकर आशा बहनें जागरूक करेंगी। इसी दौरान उन्होंने ‘चिकित्सक दिवस पर डॉक्टरों को शुभकामनाएं’ दी और कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी मेहनत की जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ।

इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि बच्चों को बचाने के लिए अभियान से जुड़ें। हर एक बच्ची की जिंदगी बचानी है। बिना किसी देरी से समय पर उपचार हो। बता दे कि इससे एक दिन पहले सीएम योगी ने गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में अधिकारियों संग बैठक में हिदायत दी कि शहर में जलभराव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूबे में मानसून ने दस्तक दे दी है, इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों को ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। ताकि आमजन को किसी तरह की दिक्कत और न होने पाए। सभी संबंधित विभाग मुस्तैदी से जहां समस्या हो समाधान के लिए तत्पर रहें।