रायबरेली-अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन का चला चाबुक

रायबरेली-अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन का चला चाबुक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-रामजी राय 
9451130505

अवैध खनन कर रहे 7 ट्रैक्टर व जे सी बी मशीन को पुलिस ने सीज किया।


रायबरेली-सूची पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा मिट्टी का अवैध खनन करने वाले लोगों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए खनन कार्य में लगे सात ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी मशीन हिरासत में लेकर सीज करने की कार्यवाही की है बीते रविवार की रात पुलिस चौकी सूची को मुखबिर से जानकारी मिली कि बघौला गांव के सई नदी के पास बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। अवेध खनन की सूचना पर सूची चौकी प्रभारी सर्वेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर वहा से 7 ट्रैक्टर व ट्राली के साथ एक जे सी बी मशीन बरामद कर सूची चौकी ले आयी।  अवैध खनन कर रहे लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए वाहनों पर सीज की कार्यवाही करते हुए उसे सीज किया है। पुलिस के इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।