रायबरेली-युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ किया दुष्कर्म का आरोप,,,,

रायबरेली-युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ किया दुष्कर्म का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -रात में घर के अंदर सो रही युवती के साथ युवक ने डरा धमका कर दुष्कर्म किया है । घटना के बाद युवती ने परिजनों को घटना बताई और कोतवाली में तहरीर दी है।
        मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव की एक दलित युवती का कहना है कि वह रात में अपने घर के अंदर सो रही थी । रात करीब साढ़े 12 बजे एक युवक उसके घर में घुस गया और युवती का मुंह दबाकर उसे डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया । युवक के जाने के बाद युवती ने परिजनों को पूरी घटना बताई । युवती का आरोप है कि मंगलवार को जब वह कोतवाली आ रही थी तो रास्ते में युवक मिला और उसने जातिसूचक गालियां देते हुए पुनः धमकी दी है । कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।