रायबरेली-बारिश की एक बूंद से थम जाता है बिजली का प्रवाह

रायबरेली-बारिश की एक बूंद से थम जाता है बिजली का प्रवाह

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र में विद्युत वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । बारिश की एक बूंद बिजली विभाग की पूरी व्यवस्था को धो देती है , और पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब जाता है । इस समय पूरा क्षेत्र बिजली के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है ।
   विगत दो दिनों ने रुक रुक कर थोड़ी बरसात हो रही है । इस बरसात ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत भी दी है , किंतु बरसात ने बिजली वितरण व्यवस्था को ऐसा धोया है कि पूरा क्षेत्र बिलबिला उठा है । विगत दो दिनों से तहसील उपकेंद्र से संचालित लक्ष्मीगंज फीडर और जमुनापुर उपकेंद्र के सारे फीडर चल नहीं पा रहे है । गुरुवार की शाम गदागंज उपकेंद्र की ट्राली जल जाने से जमुनापुर उपकेंद्र की आपूर्ति करीब पांच घंटे तक बाधित रही । अब बिजली का यह आलम है कि पांच पांच मिनट में विद्युत लाइन बंद हो जाती है , फिर घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रहती है ।