Raibareli-आखिर किसके कहने पर कर्मचारियों ने फरियादियों की गाड़ी से निकाली हवा?

Raibareli-आखिर किसके कहने पर कर्मचारियों ने फरियादियों की गाड़ी से निकाली हवा?
Raibareli-आखिर किसके कहने पर कर्मचारियों ने फरियादियों की गाड़ी से निकाली हवा?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

तहसील आए फरियादियों की निकली हवा मचा बवाल 

 रायबरेली- डलमऊ डलमऊ तहसील  परिसर में उसे समय बवाल हो गया जब होमगार्ड द्वारा  तहसील आए फरियादियों तथा अधिवक्ताओं की मोटरसाइकिलो की हवा निकाल दी गई जानकारी के अनुसार तहसील परिसर में खड़ी गाड़ियां इधर-उधर खड़ी थी तभी एक अधिकारी के कहने पर दो होमगार्ड  परिसर में खड़ी गाड़ियों की हवा निकलने लगे तमाम गाड़ियों की हवा निकालने के बाद परिसर में खड़ी एक गाड़ी की हवा निकालते समय अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण  ने कहा कि हवा मत निकालो गर्मी  में पैदल चलकर जाने में आए हुए फरियादियों एवं अधिवक्ताओं को परेशानी होगी पहले सूचित कर दें ना हटे तो हवा निकाल देना इतना कहने पर होमगार्ड ने अधिवक्ता का हाथ पड़कर खींचते हुए तहसीलदार के पास ले जाने लगे अधिवक्ता के साथ हो रहे इस व्यवहार से सभी अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया घंटो चले इस बवाल के बाद अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव ने अधिवक्ताओं को शांत कराया जिसके बाद अधिवक्ताओं ने सुचारू रूप से काम प्रारंभ करने लगे  इस बारे में तहसीलदार डलमऊ से बात की गई तो बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है