रायबरेली-रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने दरवाजे बंधी भैंस चोरी

रायबरेली-रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने दरवाजे बंधी भैंस चोरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिठन  मजरे खैरानी प्रदीप कुमार मौर्य पुत्र श्री राम सजीवन के दरवाजे भैंस रात चोरी हो गई ।
 सुबह होते ही  प्रदीप कुमार मौर्य भैंस के लिए चारा देने गए । इधर उधर देखा लेकिन भैंस गायब थी। काफी खोजबीन की लेकिन भैंस का कहीं पता नहीं चल सका जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि अज्ञात चोरों द्वारा भैंस को चोरों द्वारा पार कर दिया। गया है देखा कि भैंस मौजूद नहीं है तब जाकर प्रदीप कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर घटना से अवगत कराया । 
थाना प्रभारी बृजेश राय ने बताया की तहरीर प्राप्त हुई है। कार्यवाही की जा रही हैं।