रायबरेली-रंजिश में युवक को बेरहमी से पीटा ,हालत गंभीर,,,,,

रायबरेली-रंजिश में युवक को बेरहमी से पीटा ,हालत गंभीर,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



 ऊंचाहार-रायबरेली-रिश्तेदारी से वापस लौट रहे बाइक सवार युवक को दबंगों ने रंजिशन मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गये, स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल युवक को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है, मामले में पीड़ित युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के मीरजहाँपुर गाँव निवासी मो हसन रविवार की शाम बाइक से रिश्तेदारी कुंडा से घर वापस लौट रहा था, तभी क्षेत्र के हमीदपुर बड़ागांव के पास आरोप है कि गाँव के ही नौशाद, इरशाद, दिल्लन व लियाकत ने उसे रोक लिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और मरणासन्न अवस्था में छोड़कर उसे फरार हो गये, स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ,सोमवार को हसन के भाई यूसुफ की तहरीर पर पुलिस ने गाँव के नौशाद, इरशाद, दिल्लन व लियाकत के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।