रायबरेली-सम्मान में चारपाई से खड़े न होने पर गरीब को लोहे की रॉड से पीटा , बहन के साथ किया दुर्व्योहार

रायबरेली-सम्मान में चारपाई से खड़े न होने पर गरीब को लोहे की रॉड से पीटा , बहन के साथ किया दुर्व्योहार

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


    

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव में एक गरीब को मात्र इसके लिए बुरी तरह पीटा गया क्योंकि वह गांव के एक रसूखदार के सम्मान में चारपाई से उठकर खड़ा नहीं हुआ था । बीच बचाव ने आई पीड़ित की बहन के साथ भी दुर्व्योहार किया गया है ।
       मामला क्षेत्र के गांव इटौरा बुजुर्ग का है।  गांव के निवासी फिरोज हासमी का कहना है कि शनिवार की शाम उनके दरवाजे पर गांव का एक व्यक्ति आया था । उसने आवाज दी तो उसने कहा कि बताओ क्या काम है । उसके बाद वह अचानक गाली गलौज करने लगा । उसने कहा कि तुम्हारी इतनी औकात कि मेरे सामने चारपाई से उठ नहीं सकते । इतना कहकर वह चला गया । रविवार की सुबह फिर वह अपने भाई के साथ उसके यहां पहुंचा और गाली देते हुए लोहे की रॉड से उसे पीटना शुरू कर दिया । उसकी चीख पुकार सुनकर उसकी छोटी बहन बीच बचाव करने आई तो उसे घसीटकर अपने पास ले गया और बोला कि तुम्हारा ऐसा हश्र करूंगा कि कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी । इस घटना के बाद पीड़ित कोतवाली पहुंचा और उसने मामले की लिखित तहरीर दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।