रायबरेली-विज्ञान जागरूकता एवं नवाचार मेले का ऊंचाहार में शुभारंभ,,,,

रायबरेली-विज्ञान जागरूकता एवं नवाचार मेले का ऊंचाहार में शुभारंभ,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-एन.सी.एस.टी.सी, डी.एस.टी. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा विज्ञान जागृति संस्थान के तत्वावधान में ग्रामीणों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास के लिए विज्ञान जागरूकता एवं नवाचार मेला का शुभारंभ शिवमंगल मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धार्थ नगर ऊंचाहार में दिनांक 25 अगस्त से हो रहा है। इस विज्ञान मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जैसे-विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में पलक उपाध्याय ऊर्जा रूपांतरण, नितिन तिवारी सौरमंडल, अंशिका मौर्य कचरा प्रबंधन, आकांक्षा अग्रहरि परिवर्तन का नियम, शुभम सिंह एल.डी.आर द्वारा विद्युत ऊर्जा की बचत, अमर मौर्य पर्यावरण, अनिकेत चंद्रयान, खुशी पांडे सेव वाटर, सत्या जल चक्र, मुस्कान ज्वालामुखी आदि छात्र-छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत किया। विज्ञान भाषा प्रतियोगिता में तनु उपाध्याय प्लास्टिक प्रदूषण, जानवी अग्रहरि जल ही जीवन है, श्वेता मौर्य विज्ञान के चमत्कार, शालू यादव सोशल मीडिया, तनु गुप्ता पर्यावरण आदि छात्र-छात्राओं ने भाषण दिया। विज्ञान वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेजल यादव और मिशबा परवीन ने विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर वाद-विवाद किया। विज्ञान नाटक में यशी कौशल ऋषि कणाद, अनुपमा पांडे आर्यभट्ट, गरिमा सिंह आचार्य चरक, लक्ष्मी ऋषि भारद्वाज, प्राची ऋषि सुश्रुत, अर्पिता वारामिहिर, भारत के प्राचीन वैज्ञानिकों के बारे में विज्ञान नाटक प्रस्तुत किया गया। विज्ञान रंगोली प्रतियोगिता में गुंजन मौर्य पुष्प की संरचना, दीक्षा उत्सर्जन तंत्र, सपना वर्मा हृदय, आदि छात्र-छात्राओं ने रंगोली बनाया। विज्ञान निबंध प्रतियोगिता में प्रज्ञा उपाध्याय जल प्रदूषण, ज्योति पाल चंद्रयान3, प्रिया यादव टेलीविजन, नंदनी यादव भारत में विज्ञान की प्रगति, राज निर्मल विज्ञान वरदान है या अभिशाप, आदि छात्र - छात्राओं ने निबंध लिखा इसी प्रकार नवाचार प्रतियोगिता, विज्ञान पोस्टर प्रतियोगिता, विज्ञान स्लोगन प्रतियोगिता, औषधीय पौधे आदि प्रतियोगिताएं कराई गई और सभी प्रतियोगिताएं का मूल्यांकन डा0 आर0 पी0 मौर्य (पूर्व चिकित्साधिकारी) के नेत्रत्व में प्रवक्ता जमील अहमद एवं गया प्रसाद यादव, संदीप कुमार, अनित कुमार, हरिश्चंद्र, योगेश त्रिपाठी, अमृत लाल एवं वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किया गया। शिवमंगल मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य मीरा मौर्या ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। और छात्र-छात्राओं को बताया कि इस विज्ञान मेले के होने से आप सभी के अंदर एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होगा। शिवमंगल मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज सिद्धार्थ नगर ऊंचाहार के प्रबंधक डॉ आर.पी मौर्य ने कहा सभी छात्र-छात्राओं के विज्ञान मॉडल के प्रोजेक्ट बहुत ही अच्छे रहे हैं। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने बहुत अच्छे तरीके से प्रस्तुत किया। सुरेश कुमार मौर्य जी ने कहा इस विज्ञान मेले से छात्र-छात्राओं में विज्ञान अभिरुचि और आगे बढ़ाने की जिज्ञासा उत्पन्न हुई। अखिल भारतीय विज्ञान दल के राष्ट्रीय इन्नोवेटर प्रकोष्ठ अध्यक्ष युवा वैज्ञानिक आशुतोष पाठक जी ने बताया इस विज्ञान मेले में जिले के हर नारायण इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र, सरकारी, गैर सरकारी संस्थाएं, किसान, बाल वैज्ञानिक, युवा वैज्ञानिक, इन्नोवेटर आदि लोगों ने अपने-अपने स्टॉल लगाएंI विज्ञान मेला का मूल्यांकन वैज्ञानिकों के विभिन्न पैनल द्वारा किए जाने पर डॉ सुधीर कुमार शुक्ला प्रिंसिपल को कोऑर्डिनेटर, प्रोफेसर शोभित विश्वविद्यालय ने छात्र-छात्रों का उत्साह वर्धन किया। और कहा यह विज्ञान मेला कई दिनों तक चलेगा जिसमें वैज्ञानिक व्याख्यान कल दिया जाएगा। इस विज्ञान मेला में कई उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री गण एवं देश के कोने-कोने से वैज्ञानिक इन्नोवेटर उपस्थित हो रहे हैं। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थाओं के स्टाल लगाए जा रहे हैं। विज्ञान प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को कल 26 अगस्त को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट वितरित किया जाएगा। इस विज्ञान मेला में भारत सरकार के वैज्ञानिक डॉक्टर घनश्याम पांडे, डॉक्टर मृदुल शुक्ला, डॉक्टर आर डी0 त्रिपाठी, डॉ0 राय मंगलायतन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डॉ0 रविकांत, रामस्वरूप विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ0 बृज गुप्ता, कंप्यूटर साइंस के विभाग अध्यक्ष डॉ0 शतभूषण वर्मा, फैकल्टी मेंबर निधि तिवारी, नंदेश्वर फार्मेसी कॉलेज के महाप्रबंधक डॉ0 दुर्गेश मणि त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित हो रहे हैं।