रायबरेली-अज्ञात कारणों के चलते गेंहू के खेत में लगी भीषण आग,,,?

रायबरेली-अज्ञात कारणों के चलते गेंहू के खेत में लगी भीषण आग,,,?

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-पूरे भद्दी मजरे पचखरा गाँव में अज्ञात कारणों के चलते गेंहू के खेत में भीषण आग लग गई,ग्रामीणों द्वारा सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन उसके पहले ही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक करीबन पांच बीघे फसल जलकर राख हो चुकी थी।
मंगलवार की दोपहर बाद गांव निवासी शम्भू ओझा के गेंहू के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,और उसने बगल  में मौजूद केदारनाथ ओझा के खेत को भी अपनी जद में लिया,लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब करीबन 5 बीघे फसल जलकर राख हो चुकी थी।
एसडीएम आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन कराकर पीड़ित किसानों को मदद दिलाई जायेगी।