दुःखद-हार्ट अटैक से लेखपाल की मौत,,,,

दुःखद-हार्ट अटैक से लेखपाल की मौत,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली -सोमवार को तहसील के लेखपाल हनुमंत प्रसाद की मौत हो गई।  उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें रायबरेली के मुंशीगंज स्थित एम्स ले जाया जा रहा था , तभी उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया ।
        हनुमंत सिंह लंबे समय से ऊंचाहार तहसील में तैनात थे । इस समय उनकी पोस्टिंग क्षेत्र के गोकना राजस्व सर्किल में थी । सोमवार की सुबह अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हुआ । जिसके बाद उनके सहयोगी उन्हें लेकर पहले स्थानीय चिकित्सक के पास पहुंचे , जहां से उन्हें एम्स ले जाया जा रहा था । लेखपाल के निधन की खबर मिलते ही तहसील परिसर में शोक छा गया । साथी लेखपाल बड़ी संख्या में एकत्र हुए और उन्होंने अपने दिवंगत साथी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।