रायबरेली-कल्याण पुर बैती के कोटेदार पर मनमानी का लगा आरोप,हुई शिकायत

रायबरेली-कल्याण पुर बैती के कोटेदार पर मनमानी का लगा आरोप,हुई शिकायत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-कोटेदार की मनमानी परेशान ग्रामीण को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आपको बता दे कि डलमऊ तहसील क्षेत्र के एकडला मजरे कल्याण पुर बैटी गाँव के पीड़ित छोटेलाल ने कोटेदार पर कम राशन देने का आरोप लगाया पीड़ित छोटेलाल ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है की कोटेदार द्वारा कम यूनिट का राशन दिया जा रहे है जबकि राशन कार्ड पर ज्यादा यूनिट चढ़ी है पांच यूनिट दर्ज है लेकिन चार यूनिट का राशन दिया जा रहा है कोटेदार पर धमकी देने का आरोप भी लगाया कि कोटेदार द्वारा धमकी की गयी कि जितना मिल रहा है ले लो नही वो भी नही मिलेगा पीड़ित के दारा आरोप लगाया गया है सरकार योजनाएं पर बट्टा लगा रहा है कोटेदार अपनी मनमानी करने से नही आ रहे है बाज अब देखना यह होगा कि ऐसे मनमानी करने वाले कोटेदार पर क्या कार्यवाही होती है 

वही इस मामले को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला से की बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर आवस्यक कार्यवाही की जायेगी

डलमऊ सप्लाई इंपेक्टर वीर सिंह ने बात करने का का प्रयास किया है लेकिन उन्होंने फ़ोन नही उठाया