रायबरेली-आबादी के पास गंदा नाला में दिखा विशाल अजगर , मचा हड़कंप

रायबरेली-आबादी के पास गंदा नाला में दिखा विशाल अजगर , मचा हड़कंप

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - नगर की आबादी के पास गंदा नाला में विशाल अजगर दिखाई दिया , जिससे पूरी आबादी में हड़कंप मच गया । मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ला वासियों की मदद से अजगर को पकड़ा गया ।
       मामला नगर के गायत्री नगर मोहल्ले के पास गंदा नाला का है । गुरुवार की दोपहर बाद मोहल्ले के पास से निकले गंदा नाले में एक विशाल अजगर दिखाई दिया । अजगर दिखने से पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया ।मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहल्ले के लोगों से  सहयोग से अजगर को पड़कर एक बोरे में बंद किया है। फिर उसे वन विभाग को सौंपा गया । बन विभाग के कर्मचारी उसे ले जाकर दूर सुनसान स्थान पर छोड़ा गया है।