रायबरेली-युवा विरोधी है बीजेपी सरकार- इं.वीरेन्द्र यादव

रायबरेली-युवा विरोधी है बीजेपी सरकार- इं.वीरेन्द्र यादव

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊँचाहार-रायबरेली- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर पीडीए पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यकों,शोषितों वंचितों एवं आधी आबादी को न्याय व अधिकार दिलाने हेतु जनजागरण के लिए पीडीए चर्चा कार्यक्रम जनपद के अनेकों सेक्टरों में आयोजित हुए।
विधानसभा क्षेत्र ऊँचाहार के सेक्टर अरखा के कल्याणी एवं सेक्टर कोटरा बहादुरगंज में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र सहित सम्पूर्ण जनपद का विकास समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में हुआ है ऊँचाहार क्षेत्र में बिजली की समस्या के समाधान हेतु कई विद्युत केंद्रों की स्थापना,चिकित्सालय बनाकर मरीज़ों को सुविधाएँ सहित दर्जनों गाँवों को डा.लोहिया,जनेश्वर मिश्र समग्र ग्राम बनाकर सर्वांगीण विकास हुआ परन्तु बीजेपी सरकार में ऊँचाहार का विकास अवरुद्ध है।बीजेपी सरकार में युवाओं में बेरोज़गारी बेतहासा बढ़ी है युवा हताश एवं निराश हैं।विधायक राहुल लोधी ने सेक्टर हाजीपुर की पीडीए बैठक में बोलते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र में पीडीए विरोधी अधिकारियों की नियुक्ति कर पिछड़ों,दलितों का बीजेपी नेताओं के इशारे पर अपमान एवं शोषण किया जा रहा है।पीडीए चर्चा कार्यक्रमों को देवनाथ पाल,नरेन्द्र यादव,नसीम,रणजीत यादव, शाहीन सुल्तान,आरपी यादव,सुरेश निर्मल,आफ़ताब अहमद रज्जू ख़ान,हसीन अहमद,देशराज यादव,अरुण प्रताप पप्पू, जगदेव यादव,राकेश यादव,पुत्तन सिंह यादव,विन्देश्वरी पासी,हशनैन ख़ान,रेहान काजियाना,रामकिशोर पुजारी,अरशद सुल्तान,राममनोहर आदि ने संबोधित करते हुए पीडीए की एकता का संकल्प लिया।इस अवसर पर “बाबा साहब के मान पर चर्चा,घर घर पहुँचे पीडीए का पर्चा” लोगों को वितरित किया गया।इस अवसर सपा नेताओं समेत हजारों लोग शामिल रहे।