उधारी का पैसा मागने पर दबंगों ने वृद्ध के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

उधारी का पैसा मागने पर दबंगों ने वृद्ध के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला
उधारी का पैसा मागने पर दबंगों ने वृद्ध के सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


 बछरांवा-रायबरेली-कुर्री गांव की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी अरुण कुमार ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के रहने वाले वासुदेव व सहदेव ने मेरे ससुर रामशंकर से पैसे उधार लिए थे । आज पैसों के लिए ससुर ने जब उनको टोका । तो उक्त दोनों घर पर आकर पहले मुझसे मारपीट करने लगे । चीख पुकार पर ससुर जब घर से बाहर आये तो उन्हें भी पीटने लगे । इसी बीच सहदेव कुल्हाड़ी ले आया । तो हम सब परिवार समेत घर मे घुस गए । तभी उक्त दोनों भी पीछे से अंदर आ गए । और ससुर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया । जिससे गहरा घाव हो गया । पड़ोसियों के आने पर मामला शांत हुआ । तथा परिजन बछरावां थाने लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रामशकर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
थाना अध्यक्ष बृजेश राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है । तहरीर के मुताबिक केस पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है ।