रायबरेली-बोलेरो ने मारी कार को टक्कर , दंपति हुए घायल

रायबरेली-बोलेरो ने मारी कार को टक्कर , दंपति हुए घायल

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊँचाहार -रायबरेली - क्षेत्र  के नंद लाल रेस्टोरेंट के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें डीह थाना क्षेत्र के निवासी राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, राकेश अपनी पत्नी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से सलोन की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। J टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा टकराई।जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राकेश कुमार को गंभीर चोटें आईं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और एंबुलेंस बुलाकर राकेश को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।