रायबरेली में तो क्या कानून का इकबाल बुलंद करने में फिसड्डी साबित हो रही गदागंज पुलिस

रायबरेली में तो क्या कानून का इकबाल बुलंद करने में फिसड्डी साबित हो रही गदागंज पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-चंदक्रेश मौर्या

जलालपुर धई खत्री भीट में जमकर चले लाठी डंडे व पत्थर दबंगों ने महिलाओं को बनाया निशाना

बेटे को बचाने आई मां भी हुई अराजक तत्वों की गुंडई का शिकार क्राइम में अंकुश लगाने में नाकाम गदागंज पुलिस 

डलमऊ-रायबरेली-  थाना क्षेत्र गदागंज के जलालपुर धई  गांव में दबंगों ने जमकर उत्पाद मचाया लाठी डंडों से लैस आधा दर्जन से ज्यादा दबंग प्रवृत्ति  के युवकों ने दरवाजे बैठे एक युवक व उसकी मां को निशाना बनाते हुए जमकर पिटाई की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा कि करीब आधा दर्जन दबंग जिसमें अमन राज , संतराम,नीरज, सोमराज ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमदा हो गए पूरा मामला जलालपुर धई के खत्री भीट गांव का है जहां पर  अपने दरवाजे बैठे इंद्रजीत से गाली गलौज कर रहे युवकों ने एकाएक पत्थर फेंकने शुरू कर दिए जिसमें बीच बचाव करने आई पत्नी राजकुमारी को दबंगों ने लाठी डंडों से पिटाई कर दी इतना ही नहीं इंद्रजीत की मां कांति को भी दबंगों ने नहीं बक्शा जिसमें इंद्रजीत को काफी चोटे आई महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि विपक्षी दबंग व सहरंग है जो जान से मारने पर उतारू हैं पीड़ित ने विपक्षियों से जान माल का खतरा बताया है कुल मिलाकर गदागंज थाना क्षेत्र में क्राइम के ग्राफ में अंकुश लगाने में नवांगतुक प्रभारी कितना सार्थक साबित हो रहे हैं इस बात का अंदाजा जलालपुर धई का वायरल वीडियो देखकर लगाया जा सकता है गदागंज थाना क्षेत्र में उपद्रियों पर अंकुश लगाने पर पुलिस शिथिलता से पेश आ रही नतीजन दबंगों के हौसले बुलंद है जिससे आए दिन किसी न किसी प्रकार के दबंगई के कारनामे गदागंज क्षेत्र में देखने को मिल रहे हैं वही इस प्रकरण में जब गदागंज प्रभारी को संपर्क साधा गया तो उनसे बात नहीं हो सकी मिली जानकारी के अनुसार दबंगों की गिरफ्तारी करने में गदागंज पुलिस अभी नाकाम है।