रायबरेली: जिला अस्पताल के डॉ. अनुपम सिंह का इस्तीफा

रायबरेली: जिला अस्पताल के डॉ. अनुपम सिंह का इस्तीफा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-जिला अस्पताल में एक माह पहले ही जॉइन करने वाले एक चिकित्सक ने बृहस्पतिवार की सुबह इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चिकित्सक की तैनाती मानसिक रोग विभाग में की गई थी।

चिकित्सक ने काम करने में असमर्थता जाहिर करते हुए अपना इस्तीफा सीएमओ को भेज दिया। डॉक्टर के इस्तीफे के बाद जिला अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत डॉ. अनुपम सिंह की तैनाती पिछले माह जिला अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में हुई थी। करीब माह भर तक काम करने के बाद चिकित्सक ने बृहस्पतिवार की सुबह इस्तीफा दे दिया। सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कैंप में ड्यूटी करने से इन्कार कर दिया था। इसी बात को लेकर विभाग के अधिकारियों ने फटकार लगाई थी। मामले को लेकर जिला अस्पताल में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। डॉक्टर ने काम न करने की बात लिखकर अपना इस्तीफा सीएमओ को भेज दिया।