रायबरेली में दो युवकों पर गैंगरेप करने का लगा आरोप महिला को झाड़ियों में ले जाकर घटना को दिया गया अंजाम

रायबरेली में दो युवकों पर गैंगरेप करने का लगा आरोप महिला को झाड़ियों में ले जाकर घटना को दिया गया अंजाम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-देर शाम शौच के लिए गई महिला के साथ गांव के ही दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला की खोजबीन करते हुए पति मौके पर पहुंचा तो आरोपितों ने उसकी पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए।

देर रात कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस को आपबीती सुनाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे वह शौच के लिए घर से बाहर गई थी। गांव के बाहर रास्ते के किनारे बैठ कर शौच करने लगी। महिला के मुताबिक इसी दौरान गांव के ही दो युवक बाइक से उसके पास पहुंचे। बाइक की लाइट पड़ने पर वह खड़ी हो गई।

महिला का आरोप है कि तभी बाइक सवार युवकों ने उसे पकड़ लिया और जबरन झाड़ियों में उठा ले गए, जहां आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। काफी देर बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं पहुंची तो उसका पति उसे खोजने निकला।

खोजबीन करते हुए उसका पति जब घटना स्थल पर पहुंचा तो उसकी हालत देख पति ने शोर मचाते हुए आरोपितों का विरोध किया। इस पर आरोपितों ने पति को जमकर मारा पीटा और धमकाते हुए वहां से फरार हो गए।

महिला का कहना है कि आरोपित घटना स्थल पर चप्पल व मोबाइल छोड़ कर भागे हैं। कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि तहरीर मिली है। घटना की जांच की जा रही है। केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।