इस तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे जीत-दिवा, विवाह में नहीं होगा कोई सेलिब्रिटी
पवित्र महाकुंभ मेले में पहुंचे। यहां उन्होंने धार्मिक पुस्तक बांटीं। साथ ही एक शुभ समाचार की घोषणा भी की। गौतम अडाणी ने बताया कि उनके बेटे जीत अडाणी 7 फरवरी 2025 को दिवा शाह के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे।
इस शादी में केवल परिवार वाले लोग ही शामिल होंगे, कोई सेलिब्रिटीज नहीं आएंगे। सेलिब्रिटी के आने की बातें केवल अफवाह हैं।
सेलिब्रिटी नहीं होंगे शामिल
अडाणी ग्रुप की तरफ से एक ऑफिशियल बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जीत अडाणी और दिवा की इच्छा के हिसाब से एक निजी समारोह में, परिवार और दोस्तों के बीच शादी संपन्न होगी। इस शादी में कोई भी सेलिब्रिटी नहीं शामिल होगा। अब तक हाई प्रोफाइल मेहमानों के बारे में जो बातें की जा रही थीं, वह केवल अफवाह हैं।
गौतम अडाणी का बयान
गौतम अडाणी से भी जब मंगलवार को महाकुंभ में पूछा गया कि उनके बेटे की शादी कैसे होगी। इस पर उनका जवाब था कि शादी बिल्कुल सामान्य तरीके और रीति-रिवाजों के साथ होगी। जैसे आम लोगों की शादी होती है, बिल्कुल वैसी ही शादी होगी।
सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई गईं
सोशल मीडिया पर गौतम अडाणी के बेटे की शादी को लेकर कई बातें सुनाई दीं। अटकलें लगाई गईं कि इस शादी में देश-विदेश के सेलिब्रिटी आएंगे। यह एक भव्य विवाह होगा। लेकिन अब अडाणी ग्रुप की तरफ से इन बातों को नकार दिया गया है। पिछले साल मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ, हॉलीवुड सेलिब्रिटी भी आए। लेकिन अडाणी परिवार की शादी में ऐसा कुछ नहीं होगा।
कौन हैं जीत अडाणी की होने वाली पत्नी
गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी की होने वाली पत्नी के बारे में कहा जा रहा है कि वह एक गुजराती हीरा व्यापारी की बेटी हैं। जीत अडाणी और दिवा की सगाई को लंबा समय हो गया है, अब इनकी शादी फरवरी माह में संपन्न होने वाली है।