रायबरेली-एनटीपीसी के गेट नंबर दो सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर कचरे के ढेर के दुर्गध से लोग परेशान,,,,,,

रायबरेली-एनटीपीसी के गेट नंबर दो सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर कचरे के ढेर के दुर्गध से लोग परेशान,,,,,,

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी



  ऊंचाहार-रायबरेली- एनटीपीसी के गेट नंबर दो के पास स्थित सलोन-ऊंचाहार मार्ग पर कचरे का विशाल ढेर गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रहा है। इस व्यस्त मार्ग पर स्थित कचरे से निकलने वाली दुर्गंध से आसपास के निवासी और राहगीर परेशान हैं।
यह मार्ग न केवल सलोन जाने का प्रमुख रास्ता है, बल्कि एनटीपीसी परियोजना में काम करने वाले हजारों श्रमिकों का भी दैनिक मार्ग है। मार्ग के किनारे सैकड़ों दुकानें हैं और एक बड़ा बाजार भी लगता है, जिससे यहां लोगों की आवाजाही लगातार बनी रहती है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, इस कचरे से उत्पन्न होने वाले मच्छर और मक्खियां विभिन्न संक्रामक बीमारियों को फैला सकते हैं। श्वास रोग और हैजा जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा विशेष रूप से चिंताजनक है।
एनटीपीसी की पीआरओ कोमल शर्मा ने बताया कि यद्यपि कई बार इस क्षेत्र की सफाई कराई गई है, लेकिन स्थानीय दुकानदारों और निवासियों द्वारा लगातार कचरा फेंके जाने से समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैलियां निकाली जाती हैं और परियोजना स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।