Raibareli-किसान यूनियन ने लालगंज तहसील में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

Raibareli-किसान यूनियन ने लालगंज तहसील में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लालगंज-प्रदेश अध्यक्ष ललित  त्यागी जी के आवाहन पर किसान यूनियन रायबरेली के जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा के नेतृत्व में किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर लालगंज तहसील में एसडीएम के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरन सिंह जी ने बताया किसानों के निजी नलकूपों पर जबरदस्ती बिजली मीटर लगाने एवं किसान बिजली कर्मचारी जनता विरोधी बिजली संशोधन बिल 2022 को केन्द्र सरकार द्वारा संसद सत्र में आपकी केन्द्र सरकार ने आंदोलित किसानों के संगठन SKM.के साथ 9-10.दिंसबर 2021.को एक समझौता किया था जिसमें वादा किया गया था।कि जब भी सरकार बिजली संशोधन बिल संसद में लाएगी व किसानों के संगठन SKM एवं अन्य स्टेकहोल्डस के साथ वार्ता करेगी उसके उपरांत बिल पेश करेगी।

किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष श्री विशाल शर्मा ने कहा हमें विभिन्न तंत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है। की सरकार वर्तमान सत्र में बिल पेश करने वाली है एवं उत्तर प्रदेश में जबरदस्ती किसानों की निजी नलकूपों पर बिजली मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने 2022. चुनाव के दौरान किसानों को निशुल्क सिंचाई हेतु बिजली का वादा किया था। केंद्र सरकार द्वारा बिजली संशोधन बिल 2022 लाने का कुप्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की निजी नलकूपों पर जबरदस्ती बिजली मीटर लगाना किसानों के साथ धोखा है।
श्री शर्मा ने कहा बिजली संशोधन बिल 2022 आने के बाद किसानों की दी जाने वाली सब्सिडी खत्म हो जाऐगी 9-10. प्रति यूनिट के हिसाब से किसानों को हर महीने 10,000 रुपए तक का बिजली बिल भुगतान करना पड़ेगा एवं सरकार द्वारा बिजली बोर्ड का निजीकरण किया जाएगा  
सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से लें और उसका हल निकाल कर किसानों को राहत पहुंचाये जिससे हमारे किसान भाइयों को राहत मिल सके।
किसान हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहा।
अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई आने वाले समय में किसान यूनियन के पदाधिकारी सड़कों पर उतर कर अपनी बातों को रखेंगे प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरन सिंह जी जिलाध्यक्ष विशाल शर्मा जिला महामंत्री गौरव शुक्ला जिला संगठन महामंत्री तहसील अध्यक्ष धनीराम पासवान नगर युवा अध्यक्ष श्रषिराज त्रिवेदी रौनक तिवारी, रामप्रसाद भगवान दीन दयाल सिंह उत्कर्ष त्रिवेदी आयुष बाजपेई सुरेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।