रायबरेली-बल्ली के सहारे पूरे गांव को रही विद्युत आपूर्ति, लाईन मैन पर धन उगाही का आरोप,,,,

रायबरेली-बल्ली के सहारे पूरे गांव को रही विद्युत आपूर्ति, लाईन मैन पर धन उगाही का आरोप,,,,

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-विद्युत विभाग की व्यस्था बदहाल है। लाईन कस्बे संविदाकर्मी लाईन मैंन मौर्या पर रिश्वत के एवज में कार्य करने का आरोप है। संविदा लाईनमैंन मौर्या के अवैध वसूली से उपभोक्त त्रस्त हैं। वो विभाग की उदासीनता के चलते करीब एक दर्जन परिवारों को बिजली की आपूर्ति बांस बल्ली के सहारे की जा रही है। यह विद्युत विभाग की लापरवाही को दर्शाता है। 
       क्षेत्र के के हसनगंज मजरे ऊंचाहार देहात में बिजली के खम्भे न होने के कारण स्थानीय उपभोक्ता कई वर्षों से बांस बल्ली के सहारे कनेक्शन केबल जोड़कर अपने-अपने घरों बिजली का उपयोग कर रहे हैं। विभाग की लापरवाही से पता चलता है क्षेत्र किस तरह चौकसी होगी। यही कारण है कि प्रायः बिजली सम्बन्धी क्षेत्र में दुर्घटना होती रहती है।  ऊँचाहार द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र गुप्ता ने अधिशासी अभियंता विद्युत खंड ऊंचाहार को दिनांक 29/09/2024 को पत्र लिखते हुए अवगत कराया है कि हसनगंज गांव में स्थित रतन सरोज की घर के निकट खंबे की आवश्यकता है खंबा गांव में न होने के कारण सड़क किनारे बास बाल्ली के सहारे जमीन के नजदीक से विद्युत केबल लोगों के घरों में संचार हो रहा है इसी को लेकर स्थानी जनप्रतिनिधि ने मांग की थी तभी स्थानी लाइनमैन आलोक मौर्या को अधिशासी अभियंता द्वारा भेजा गया तो आलोक मौर्य ने कहा गया 500 रुपये की व्यवस्था कर दो खंबा लग जाएगा जब इसकी सिकायत विभाग के जेई अनुपम त्रिपाठी से जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र गुप्ता ने वार्ता की तो उनके द्वारा टाल मटोल करके संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तभी