रायबरेली-नगर पंचायत की बेस कीमती भूमि पर गिद्ध दृष्टि , सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए लामबंद हुए लोग,,,,,

रायबरेली-नगर पंचायत की बेस कीमती भूमि पर गिद्ध दृष्टि , सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए लामबंद हुए लोग,,,,,

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-नगर पंचायत के मजहरगंज मुहल्ले में निकाय की करीब 14 बिस्वा बेस कीमती सरकारी भूमि पर एक बड़े भूमाफिया की गिद्ध दृष्टि है । संभावित कब्जे को देखते हुए लोग लामबंद हुए है ,और सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए उच्चाधिकारियों से मांग की है ।
      दरअसल मजहरगंज मुहल्ले की भूमि संख्या 2700 राजस्व अभिलेखों में नगर पंचायत दर्ज है । जिसका रकबा करीब 14 बिस्वा है । इस भूमि पर एक बड़े भूमाफिया की नजर पड़ी और उसने इस भूमि के पीछे करीब डेढ़ बीघा भूमि को खरीद लिया । उसकी मंशा यह है कि सरकारी भूमि में किसी भी तरह कब्जा करके नगर के अंदर अपना करीब साढ़े तीन बीघा की संपत्ति खड़ी करना है । भूमाफिया की इस मंशा को स्थानीय लोगों ने भांप लिया , और उसकी शिकायत निकाय के अधिशासी अधिकारी से की । इससे पहले कि मामले में कोई कार्रवाई होती अब मुहल्ले के लोगों ने इसमें जिलाधिकारी से शिकायत की है । स्थानीय लोगों की मांग है कि पहले नगर पंचायत की बेस कीमती सरकारी भूमि को सुरक्षित किया जाए , उसके बाद ही पीछे की निजी भूमि पर कोई निर्माण हो । उधर नगर पंचायत की अध्यक्ष ममता जायसवाल का कहना है कि वहां पर निकाय की 14 बिस्वा जमीन है । जिसे सुरक्षित करने के लिए जल्द ही प्रस्ताव पारित किया जाएगा ।