रायबरेली-विवाद विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस ने जबरन दिला दी बाइक का आरोप,,,

रायबरेली-विवाद विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस ने जबरन दिला दी बाइक का आरोप,,,

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

    

ऊंचाहार-रायबरेली-पति पत्नी के मध्य पारिवारिक वाद न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस ने जबरन हस्तक्षेप करके बाइक दिला दी । पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाल से की है । 
    मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव  ज़रीफाबाद मजरे ऊंचाहार देहात का है । गांव के रमेश कुमार की शादी सन 2021 में मतरौली गांव निवासिनी रेनू से हुई थी । शादी के बाद पति पत्नी का विवाद हुआ।  जिसका वाद सिविल न्यायालय में विचाराधीन है । इस बीच समाज के कुछ संभ्रांत लोगों ने पंचायत करके दोनो के बीच सुलह करा दी और रेनू अपनी ससुराल में आकर रहने लगी थी । उसके पति का आरोप है कि उसने पुनः विवाद करके अपने भाइयों और डायल 112 को बुला लिया । जिसमें पुलिस ने जबरन उसकी बाइक उसकी पत्नी के भाइयों को दिला दी।  बाइक लेकर उसकी पत्नी अपने भाइयों के साथ मायके चली गई है । जबकि न्यायालय में वाद लंबित है । पति ने कोतवाली पहुंचकर डायल 112 के सिपाहियों के विरुद्ध तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ।