कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा अरेस्ट, पुलिस ने इस आरोप में किया गिरफ्तार
पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलबीर जीरा को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस ने आज सुबह कुलबीर जीरा को उनके घर से गिरफ्तार किया है. सुबह 5 बजे फिरोजपुर पुलिस ने पूर्व विधायक के घर पर दबिश दी.
आपको बता दें कि पूर्व विधायक कुलबीर जीरा पर आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले BDPO दफ्तर के अंदर धरना लगाया था और इसके बाद पूर्व विधायक और उनके साथियों के खिलाफ FIR की गई थी. कुलबीर जीरा कांग्रेस सरकार में जीरा विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं.