Raibareli-मानवता हुई तारतार, दबंग भूमाफियाओ ने वृद्धा को कराया मृतक घोषित

Raibareli-मानवता हुई तारतार, दबंग भूमाफियाओ ने वृद्धा को कराया मृतक घोषित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली:-

मानवता हुई तारतार, दबंग भूमाफियाओ ने वृद्धा को कराया मृतक घोषित,मृत घोषित  कराकर जमीं पर कराया लाखों का लोन,सरकारी दस्तावेजों में की गई छेड़छाड़, वृद्धा ने बिलख बिलख कर रोते हुए लगाई डीएम व एसपी से न्याय की गुहार,उपजिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन की संवेदनहीनता की शिकार हुई  जीवित वृद्धा पहुँची डीएम व एसपी की चौखट,महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के भैयापुर की रहने वाली है जीवित वृद्धा।