कहां है ज्ञान प्रकाश दूबे, भाई की हत्या के बाद भी क्यों नहीं आया? रिश्तों में दरार और...

कहां है ज्ञान प्रकाश दूबे, भाई की हत्या के बाद भी क्यों नहीं आया? रिश्तों में दरार और...

-:विज्ञापन:-

सत्यप्रकाश दुबे का परिवार ज्ञान प्रकाश के चक्कर में बर्बाद हो गया। पारिवारिक विवाद में भाई से अनबन हुई और वह प्रेम यादव के पाले में खेलने लगा। पुश्तैनी जमीन भी प्रेम के नाम लिख दी और उसके दरवाजे पर काम भी करता रहा।

भाई के पूरे परिवार की हत्या के बाद भी ज्ञान प्रकाश के न आने पर ग्रामीण तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं।

बताते चलें कि ज्ञान प्रकाश दो माह से लापता हैं। ग्रामीणों के अनुसार सत्यप्रकाश दूबे की अदावत प्रेम से भाई के हिस्से की जमीन को लेकर थी। सत्यप्रकाश दूबे अपने छोटे भाई को काफी मानते भी थे, लेकिन समय के बदलाव के कारण दोनों के रिश्तों में दरार पैदा हो गई।

इसी का फायदा प्रेम ने उठा लिया। पूरी जमीन लिखने के बाद ज्ञान प्रकाश गायब हो गए। इसको लेकर काफी चर्चा है। लोगों का कहना है कि ज्ञान प्रकाश तक यह भनक जाती कि उसके भाई का परिवार खत्म हो गया तो वह जरूर आता।

 आखिर वह किस जगह है, पुलिस इसको भी अपनी जांच का हिस्सा बनाए तो मामले में नया मोड़ आ सकता है। किसी के गले यह बात उतर नहीं रही है कि भाई का परिवार समाप्त हो गया और वह मुड़कर अपने गांव की तरफ देखे न।

एमएलसी ने देवेश को बढ़ाया ढांढस
विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह शहर के रामनाथ देवरिया स्थित एक आवास पर देवेश से मिलने गए। एमएलसी ने हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शोक व्यक्त किया। घटना में कठोर कार्रवाई के लिए डीएम व एसपी से बात की। देवेश से कहा कि आरोपियों को ऐसी सजा होगी जो मिसाल बने

ये है पूरा मामला
बता दें कि देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में सोमवार को सुबह छह बजे जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसके तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।