रायबरेली- ऊंचाहार में चोरों के सामने पुलिस के हौसले पस्त,,,,?

रायबरेली- ऊंचाहार में चोरों के सामने पुलिस के हौसले पस्त,,,,?

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी


 *एक दर्जन ताबड़तोड़ घटनाएं सुना रही पुलिस के नाकामी की दास्तां,,,,*

ऊंचाहार-रायबरेली । क्षेत्र के चोर बेलगाम है , जनता परेशान है और पुलिस नाकाम है । ताबड़तोड़ हो रही चोरी की वारदात पुलिस के निकम्मेपन की दास्तां सुना रही है । अब तक एक दर्जन से अधिक चोरी की घटना हो चुकी है , जिसमें एक भी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है । कई घटनाओं की तो पुलिस ने प्राथमिकी न दर्ज करके उन पर पर्दा डालने की कोशिश की है ।
       एक ओर ड्रोन की दहशत है तो दूसरी ओर चोरों ने नाक में दम कर रखा है । ताबड़तोड़ हो रही वारदातों ने पुलिस की पोल खोल दी है । पूरा क्षेत्र इस समय भय में जी रहा हैं । रात भर लोग जागकर व्यतीत कर रहे है । पुलिस की नाकामी के कारण क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है , लगता है कि पूरा क्षेत्र चोरों के हवाले कर दिया गया है।

ऊंचाहार में हुई ये चोरियां 

4 अगस्त को खमरिया पिपरहा गांव के शिव बहादुर के घर में धावा बोलकर तमंचे की नोंक पर लाखों की लूट ।

9 अगस्त को गांव पूरे निरही मजरे कंदरावा के स्कूल में चोरी ।

10 अगस्त को जमालपुर माफी गांव निवासी लवकुश मौर्य के यहां लाखों के आभूषण और चालीस हजार नगद की चोरी।

11 अगस्त को पूरे तुला मजरे सराय हरदो गांव निवासी रामदेव वर्मा के घर के पास लगी पानी की टंकी से सोलर पैनल की चोरी।

25 अगस्त को पिपरहा गांव निवासी रिटायर्ड दरोगा  राजाराम के यहां से बीस लाख के आभूषण और चालीस हजार नगद चोरी ।

3 सितंबर को नगर के कर्बला धार्मिक स्थल से चालीस हजार नगर और तीन चांदी के पंजे की चोरी।

5 सितंबर को पूरे तेवराइन मजरे पट्टी रहस कैथवल के निवासी विकास मिश्र के यहां पांच लाख के आभूषण और नगदी की चोरी ।

13 सितंबर की रात नगर के गायत्री नगर मोहल्ला निवासी रेखा शर्मा के यहां पांच लाख के जेवर और नगदी चोरी ।

24 सितंबर को नगर के रेलवे स्टेशन रोड निवासी डॉ शैलेंद्र गुप्ता के यहां सारेशम 25 लाख के आभूषण और साढ़े तीन लाख रूपये नगद चोरी।

24 सितंबर की रात क्षेत्र के आप्टा गांव निवासी अजीत प्रताप सिंह के यहां से पांच लाख के आभूषण और चालीस हजार रुपए नगद की चोरी।

25 सितंबर को नगर के महादेवन शिव मंदिर से घंटे चोरी ।
27 सितंबर को नगर के पिपरहा रोड निवासी मुशर्रफ के यहां सारेशम तीन लाख के आभूषण और पांच हजार रुपए नगद चोरी।

29 सितंबर को क्षेत्र के बाहरपुर गांव निवासिनी नीता देवी के यहां एक लाख जेवर और बीस हजार नगद चोरी।