रायबरेली-इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती से की शादी

रायबरेली-इंस्टाग्राम से शुरू हुई प्रेम कहानी हिंदू युवक ने मुस्लिम युवती से की शादी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली

:रायबरेली में एक बार फिर मज़हब की दीवार तोड़कर हिन्दू युवक ने मुस्लिम युवती की मांग सिन्दूर से सजाई है। युवक रायबरेलीनके हरचंदपुर का रहने वाला है जबकि युवती कालीन नगरी भदोही ज़िले की है। जानकारी के मुताबिक दोनों की जान पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी। बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया और यहाँ हरचंदपुर की अचलेश्वर मंदिर में में मन्त्रोंच्चार के बीच वैदिक रीति से विवाह कर लिया। दोनों के विवाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।हिन्दू युवक सन्नी कुशवाहा हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है रहने वाला है। वहीं मुस्लिम युवती रूबी भदोही की रहने वाली बताई जा रही है। दोनों की इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। करीब 1 साल पहले दोनों पहली बार आमने-सामने मिले थे। पहली मुलाकात में ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि जिंदगी साथ बिताएंगे। इसी के तहत आज हरचंदपुर स्थित है अचलेश्वर मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया।