संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, माँ हुई भावुक, पत्नी का भी छलका दर्द।

संजय सिंह को ED ने किया गिरफ्तार, माँ हुई भावुक, पत्नी का भी छलका दर्द।

-:विज्ञापन:-

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार कर लिया है. शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने संजय सिंह के आवास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले शराब घोटाला मामले में उनके आवास पर ईडी ने रेड भी किया था. वहीं, उनकी गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी में भारी गुस्सा है. पार्टी का कहना है कि इंडिया’ (I-N-D-I-A) गठबंधन की बढ़ती ताकत देखकर केंद्र सरकार घबरा गई है. इस कारण वो अनुचित कार्रवाई कर रही है. आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के दौरान उनके आवास पर आप समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीँ संजय सिंह की पत्नी अनिता सिंह का कहना है कि पूछताछ की गई, छानबीन की गई ED को कुछ भी नहीं मिला। ED पर गिरफ़्तारी का दबाव था और उन्होंने गिरफ़्तार किया। आगे अनीता सिंह ने बताया की संजय सिंह ने उनसे कहा है कि तुम एक बहादुर व्यक्ति की बहादुर पत्नी हो इसलिए तुम हिम्मत मत हारना।

आपको बता दें की संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद उनके पिता दिनेश सिंह का भी बयान सामने आया है उन्होंने कहा है की ED का हम हर कदम पर सहयोग करेंगे। संजय सिंह ने ये भी कहा कि “संजय के जाते समय भी हमने कहा जाओ घबराना नहीं। उन्हें कोई आधार नहीं मिला था। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा गया था इसलिए गिरफ्तारी हुई है। इसके सकारात्मक परिणाम आएंगे, सत्ता परिवर्तन होगा। उन्होंने उसे पकड़ा जिसे बिना किसी जुर्म के निलंबित किया गया। जिसे निलंबित करना चाहिए था, उसे राजस्थान का इंचार्ज बना दिया गया।” संजय सिंह की गिरफ़्तारी के बाद से ही सियासी गलियारों में गहमा-गहमी का माहौल है।