Raibareli-साइबर सेल प्रभारी व उनकी टीम की खाताधारकों ने की प्रशंसा,जानिए वजह!

Raibareli-साइबर सेल प्रभारी व उनकी टीम की खाताधारकों ने की प्रशंसा,जानिए वजह!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रायबरेली-जिले में लगातार साइबर हैकरों द्वारा लोगों के खाते को हैक कर उनको  दोस्ती का अन्य दावों का भरोसा दिलाकर उनके खातों से ऑनलाइन ठगी करके पैसा निकालने की जोरों शोरों पर है वही पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर साइबर सेल प्रभारी व उनकी पुलिस टीम द्वारा बेहद गरीब वृद्ध जो अपनी जमीन बेचकर खाते में पैसा जमा किया था जिसको हैकरों द्वारा वृद्ध को बहला फुसलाकर कर खाते से 22624 रुपए निकाल लिया था वृद्ध की शिकायत पर जिले के साइबर सेल प्रभारी शिव बाबू व कांस्टेबल रश्मि व अन्य टीम की सराहनीय व अथक प्रयास से खाते में पैसे खाते नमें वापस कराए गए साइबर सेल प्रभारी शिव बाबू द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शिकायतकर्ता मातादीन पुत्र अयोध्या निवासी ग्राम पुरे कछवाहा थाना डीह तहसील सलोन जनपद रायबरेली द्वारा पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होकर पैसा काटे जाने की शिकायत की गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में साइबर सेल टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए काटे गए ऑनलाइन ठगी से 22624 रुपए खाते में वापस कराए गए वही खाताधारकों ने साइबर सेल टीम की प्रशंसा की और धन्यवाद दिया