यूपीएल यूनिमार्ट की एक और शाखा का शुभारंभ

यूपीएल यूनिमार्ट की एक और शाखा का शुभारंभ

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


किसानों की सुविधा के लिए जिले में अपनी चेन बना रहा यूपीएल 

रायबरेली - एशिया की नामचीन पेस्टीसाइड कम्पनी यूपीएल लिमिटेड ने अपने किसान सहायता केंद्र की चेन  बनाते हुए एक और यूनिमार्ट सेंटर का शुभारंभ किया।
जिले के ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के इटौरा बुजुर्ग में यूपीएल यूनिमार्ट का शुभारंभ किया गया।
यूपीएल यूनिमार्ट का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के सोनभद्र मिर्जापुर से एमएलसी श्याम नारायण सिंह "विनीत" ने कहा कि कृषि प्रधान देश भारत मे यूपीएल के यूनिमार्ट किसानों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं दी रहे हैं। इन स्टोर से जुड़ने पर किसानों की लागत घट रही है और उनकी आय में बढ़ोतरी हो रही है।
विशिष्ट अतिथि हरचंदपुर ब्लाक प्रमुख पीयूष प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार किसानो की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है, जिले की किसानों की हरसंभव मदद के लिए वह हमेशा खड़े रहेंगे।
कार्यक्रम में जानकारी देते हुए ए एस एम सोनू डालिया ने कहा कि यूपीएल स्टोर पर मिट्टी जांच, पानी की जांच सहित अन्य सुविधाएं मौजूद रहेंगी।


इस दौरान उत्कर्ष श्रीवास्तव, संतोष सिंह, मनीष वर्मा, हरीश पाल, प्रशांत शुक्ला, अतुल शुक्ला, रोहित ओझा, जितेंद्र, अभिषेक, पीके सिंह, हिमांशु सिंह, अरुण सिंह आदि ने यूपीएल कम्पनी के उत्पाद व किसानों को मिट्टी की उत्पादन सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी।
यूपीएल स्टोर संचालक हर्ष प्रताप सिंह व लक्ष्य प्रताप सिंह, अमर सिंह , भूपेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उपस्थित लोगों का आभार प्रकट किया।