Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शख्स का शव बरामद होने से मचा हड़कंप*

Raibareli-संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शख्स का शव बरामद होने से मचा हड़कंप*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री 


*एनएच 232 के किनारे गेगासो गांव के जंगल में मिला अज्ञात शव*

*लगभग एक माह पुराना बताया जा रहा शव*

*पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

*मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस*

रायबरेली-शुक्रवार को सरेनी कोतवाली क्षेत्र के एन.एच. 232 के किनारे गेगासो गांव के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शख्स का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया! क्षत-विक्षत हालत में शव बरामद हुआ है!देखने से ऐसा लग रहा है कि करीब 1 माह पुराना शव है! शव के पास से पानी की खाली बोतल पड़ी मिली है,ऐसे में लग रहा है कि शौच के लिए गया हुआ था और उसे हार्ट अटैक या फिर कोई जंगली जीव ने काट लिया हो,जिससे हादसा हुआ हो!जंगल काफी घना होने के चलते लोगों को जानकारी नहीं हुई!लोग मानसिक विक्षिप्त की भी बात कह रहे हैं!कई दिन बीत जाने के बाद जब दुर्गंध आई तो लोगों को जानकारी हुई,खोजबीन के बाद झाड़ियों के बीच शव देखा गया! जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी!मौके पर पहुंची गेगासो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!फिलहाल अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है!पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है!वहीं जानकारी मिलते ही लालगंज सीओ महिपाल पाठक व कोतवाल हरिकेश सिंह ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली!

*"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है!अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है और शव कई दिन पुराना लग रहा है,आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है! फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है!"*