रायबरेली-विवाहित महिला से थे ऊंचाहार के युवक से संबंध , विरोध करने पर जहर खाकर दी जान,,,

रायबरेली-विवाहित महिला से थे ऊंचाहार के युवक से संबंध , विरोध करने पर जहर खाकर दी जान,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार - रायबरेली -अवैध संबंधों के कारण एक युवक ने जहर खा लिया । मामले की जानकारी काफी देर बाद परिजनों को हुई । परिजन जब तक उसे लेकर अस्पताल पहुंचते उसकी मौत हो गई । परिजनों ने चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया है ।
      मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव सावापुर का है । गांव निवासी बबलू ( 24 वर्ष ) पुत्र हरिलाल ने शनिवार की सुबह अपने घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली ।युवक की जब हालत गंभीर हुई ,तब मामले की जानकारी उसके परिजनों को हुई। उसके बाद परिजन उसको लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया ।इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी और चुपचाप शव लेकर अपने घर चले आए ।शनिवार की दोपहर बाद युवक का क्षेत्र के गोकना गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया ।बताया जाता है कि युवक का एक विवाहित महिला से अवैध संबंध था ।जिसको लेकर परिवार में तनाव चल रहा था। ग्रामीणों को कहना है कि युवक ने इसी कारण से जहर खाया है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है ,घटना की छानबीन करके कार्रवाई की जाएगी।