रायबरेली-घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास , तीन के विरुद्ध केस दर्ज,,,

रायबरेली-घर में घुसकर महिला से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास , तीन के विरुद्ध केस दर्ज,,,

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-घर में महिला को अकेली पाकर तीन लोग शराब के नशे में उसके घर में घुस गए और तीनों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश की । अचानक उसके पति के आ जाने से महिला की आबरू बच पाई । आरोपियों ने महिला के पति और माता पिता के साथ मारपीट की है । एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है । 
    घटना क्षेत्र के गांव धारूपुर मजरे मिर्जापुर एहारी की है । गांव की महिला का कहना है कि करीब एक माह पहले वह घर में अकेली थी । उसका शौहर बकरी चराने बाहर गया हुआ था । तभी मौका पाकर गांव के आरिफ , अजमेर और बृजेश कुमार शराब के नशे में उसके घर में घुस आए और तीनों ने मिलकर उसे दबोच लिया तथा उसे जमीन पर गिराकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश करने लगे । इसी बीच उसका शौहर आ गया तो तीनों लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई की । यही नहीं बीच बचाव करने आए उसके माता पिता को भी तीनों लोगों ने मारा पीटा है । उसके बाद वह लोग धमकी देते हुए चले गए । पीड़िता का आरोप है कि उसने कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी , किंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई कही की। इसके बाद वह पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के जनता दर्शन में पहुंची और आपबीती बताते हुए शिकायती पत्र दिया ।जिस पर एसपी ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना का आदेश दिया । एसपी के आदेश पर पुलिस ने तीनों नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना की जा रही है । विवेचना में जो तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे , उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी ।