मानसिक रूप से बीमार महिला को बीपीएम ने नहलाया धुलाया

मानसिक रूप से बीमार महिला को बीपीएम ने नहलाया धुलाया

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - अमन श्रीवास्तव 
मो - 8115983620

बीपीएम ने की सफाई और इलाज, डॉक्टर ने जिला अस्पताल किया रेफर

रायबरेली-  हरचंदपुर में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह 7 बजे एक वृद्ध का शव मिला, जो करीब 4-5 दिन पुराना था। मृतक के साथ रह रही उसकी 70 वर्षीय बहन मानसिक रूप से बीमार थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नजदीकी अस्पताल ले गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर आरती सिंह ने महिला की स्थिति देखी। महिला के शरीर पर कई जगह कीड़े लग चुके थे और उनसे दुर्गंध आ रही थी। उनके बाल भी बढ़े हुए थे।
बीपीएम आरती सिंह ने महिला को नहलाया और बाजार से नए कपड़े मंगवाकर पहनाए। महिला की हालत इतनी खराब थी कि लोग उनके पास जाने से भी डर रहे थे। वह अपने भाई की मृत्यु के बारे में कुछ भी बताने में असमर्थ थी।
स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर सचिन निगम ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। उन्होंने बताया कि स्टाफ द्वारा महिला की पूरी देखभाल की गई। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।