रायबरेली-पति था परदेश में , गांव में पत्नी ने बना लिया यार , जेवरात और नगदी लेकर हुई फरार

रायबरेली-पति था परदेश में , गांव में पत्नी ने बना लिया यार , जेवरात और नगदी लेकर हुई फरार

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी

 ऊंचाहार-रायबरेली -पति रोजी रोटी के लिए शहर में मजदूरी कर रहा था , इधर गांव में इसकी पत्नी ने अपना यार बना लिया । उसके बाद वह अपने दो बच्चों को छोड़कर फरार हो गई । महिला अपने साथ चार लाख रुपए और जेवरात भी ले गई है । पति ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव कल्याणी का है । गांव के रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि वह अपने परिवार के भरण पोषण के लिए शहर में रहकर मजदूरी करता है । मजदूरी का पूरा पैसा अपनी पत्नी के खाते में भेजता था । इधर गांव में उसका संबंध गंगागढ़ गांव निवासी एक युवक से हो गया । काफी समय बाद वह घर लौटा तो उसे मामले की जानकारी हुई । जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को समझा बुझाकर उससे संबंध तोड़ने को कहा । इसके बाद वह एक दिन अचानक घर से सारे जेवरात लेकर फरार हो गई । उसके बैंक खाते में चार लाख रुपए थे , जिसे वह साथ ले गई है । बुधवार को कोतवाली पहुंचे पति ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि महिला की खोजबीन की जा रही है ।