रायबरेली-आकाशीय बिजली गिरने से जानवर चराने गई एक वृद्धा महिला समेत 40 बकरियों की हुई मौत,,,,,

रायबरेली-आकाशीय बिजली गिरने से जानवर चराने गई एक वृद्धा महिला समेत 40 बकरियों की हुई मौत,,,,,

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- तहसील क्षेत्र के  गदागंज में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक 40 बकरिया व एक महिला की मृत्यु होने की लोगों को खबर लगी पूरा मामला थाना क्षेत्र के पूरे सांवरियन मजरे पयागपुर का है जब शाम लगभग 5 बजे हो रही बारिश के दौरान जानवर चराने गई महिला रामरति पत्नी रामकुमार रैदास उम्र 60 वर्ष निवासी सरवारियन मजरे पयागपुर बारिश हो रही थी तो एक पेड़ के नीचे जा कर रुक गई जहां पर लगभग 40 बकरिया आकर रुक गई अचानक हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई जिसके चपेट में आने से महिला  व धनपति की 10 बकरिया व सावले जयराम की 30 बकरिया की मौत हो गई है